गढ़वा, जून 7 -- गढ़वा । एकल अभियान के अंतर्गत संचालित जिले के विभिन्न 220 एकल विद्यालयों में पौधरोपण किया गया । जानकारी देते हुए एकल विद्यालय अभियान के अध्यक्ष डॉक्टर पातंजली केसरी ने बताया कि गढ़वा, मेराल, भवनाथपुर, श्रीबंशीधर नगर सहित जिले के अन्य एकल विद्यालयों में पौधरोपण किया गया है । डॉ पातंजली ने कहा कि शुद्ध और ताजी हवा के लिए पौधरोपण और उसका संरक्षण जरूरी है। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रारंभ यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। पर्यावरण दिवस के अवसर पर एकल अभियान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत डीसी दिनेश कुमार यादव ने समाहरणालय परिसर में पौधरोपण कर किया था। डॉक्टर पातंजली ने कहा कि हमें अपना जन्म दिन, शादी सालगिरह अथवा अन्य शुभ अवसरों पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए । उसका लाभ हमारी आनेवाली पीढ़ी को भी ...