देवघर, जून 30 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शुद्धीकरण के नाम पर बुजर्ग महिला के हाथ से सोने का कंगन निकाल कर उच्चका भाग गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के राजबाड़ी रोड निवासी एक बुजुर्ग महिला दवा लेने के बाजार निकली थी । रास्ते में दो उच्चकों ने महिला को रोका । उच्चकों ने महिला को बताया कि आप जो कंगन पहनी हुई है ,उसे शुद्धीकरण कराया है। महिला ने कहा कि शुद्धीकरण क्या होता है । उच्चकों ने महिला को कहा कि बिना शुद्धीकरण के आभूषण ग्रहण करने से परिवार पर दोष होता है । यही झांसा महिला को दिया, उसे आंख बंद करने को कहा। इसी बीच उच्चके महिला का कंगन लेकर फरार हो गए । कंगन की कीमत करीब चार लाख बताया गया है । घटना के बाद महिला के परिवार वालों ने घटना स्थल के आसपास प्रतिष्ठनों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा । इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस...