मुजफ्फर नगर, मई 13 -- मुनीम कालोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन में श्री 108सुज्ञानमति माता, दयामति माता, कुमुद मति माता, एवं क्षुलिका अक्षत मति माता के सानिध्य मे माता श्री सुज्ञानमति द्वारा सर्वप्रथम जल शुद्धि, अभिषेक और शांति धारा करने वाले सभी इन्द्रो की कराई शुद्धि कराई गई। प्रथम अभिषेक एवं शान्तिधारा अंशु जैन द्वारा कराई गई। माता सुज्ञान मति ने अपने प्रवचन में शुद्धि करने की विधि, देवदर्शन विधि, जिनवाणि दर्शन विधि तथा साधु के दर्शन करने की विधि को विस्तार से समझाया। इसके पश्चात पीके काम्बोज के अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, प्रमोद जैन, नवनीत जैन,दीपक जैन,स्वदेश जैन,अखिलेश जैन, अजय जैन, सुबोध जैन,साधना जैन,रुपाली जैन,प्रणिता जैन,पूरन सागर,विभोर जैन,जितेन्द्र टोनी, संजय जैन एल्यूमिनियम वाले, आदि...