मधेपुरा, फरवरी 20 -- रलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुद्धपेजल की व्यवस्था नहीं रहने से आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मौसम में बदलाव के साथ दूर -दराज से आने वाले लोगों को पानी पीने की आवश्यकता महसूस होने पर परेशान होना पड़ता है। प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से लोग अपने कामकाज को लेकर ब्लॉक और अंचल कार्यालय आते हैं। लेकिन लोगों को यहां पानी के लिए उधर भटकना पड़ता है। कहने को तो प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में दो चापाकल है। लेकिन चापानल से शुद्ध पानी नहीं निकलने के कारण लोग इसे पीना पसंद नहीं करते हैं। आयरन युक्त दूषित पानी निकलने के कारण चापानल का पानी पीने से लोग परहेज करते हैं। स्थिति यह है कि विभिन्न कार्यों से प्रखंड मुख्यालय आने वाले गरीब तबके के लोगों को भी मजबूरन बोतल बंद पानी खरीदने की वि...