नई दिल्ली, जून 24 -- कई बार आम दिखने वाली समस्याएं हेल्थ के लिए बड़ी दिक्कत बनकर उभर सकती हैं। इसलिए समय रहते इलाज करवाने में भलाई होती है। डायबिटीज भले ही एक कॉमन समस्या है, लेकिन इस इग्नोर करने पर शरीर के अंग खराब होने का खतरा रहता है। शुगर को एक लाइफस्टाइल डिसीज माना जाता है और शुरुआत में अगर इस पर ध्यान दे दिया जाए तो इसे रिवर्स किया जा सकता है। अगर आप शुगर पेशेंट हैं और 3 साल से ज्यादा समय से डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं तो क्लिनिकल डाइटिशियन अनुषा रोड्रिग्स की सलाह पर 4 ब्लड टेस्ट जरूर करवाएं। अगर प्री-डायबिटीज का शिकार हैं और समस्या को रिवर्स करने में असमर्थ हो गए हैं तो भी यहां बताई 4 जांच जरूर करवाएं।क्या कहती हैं एक्सपर्ट एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आपको 3 साल से ज्यादा समय से डायबिटीज़ है या फिर प्री-डायबिटीज़ है जो ठीक नह...