नई दिल्ली, मार्च 19 -- Sugar Stocks: पिछले कुछ दिनों में कई चीनी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसकी वजह है इस सीजन में चीनी के उत्पादन में कमी और पिछले साल के मुकाबले कम स्टॉक होने की उम्मीद, जिससे स्थानीय बाजार में चीनी की कीमतों में मजबूती आ सकती है। उत्तम शुगर मिल्स, बलरामपुर चीनी और डालमिया भारत शुगर के शेयरों में पिछले हफ्ते 15-35% तक की बढ़त देखी गई। वहीं, मगध शुगर एंड एनर्जी, अवध शुगर एंड एनर्जी, SBEC शुगर और मवाना शुगर्स के शेयरों में भी 9-15% का उछाल रहा।आज चीनी कंपनियों के शेयरों में 10% तक की बढ़त बुधवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान चीनी कंपनियों के शेयरों में 10% तक की बढ़त देखी गई। निवेशकों का ध्यान खींचने वाली चीनी कंपनियों में बलरामपुर चीनी मिल्स, उत्तम शुगर, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, धामपुर शुगर मिल्स...