रुडकी, मई 3 -- पिछले माह शुगर मिल लक्सर से बारह टायरा ट्रक की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शनिवार को चोर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी के ट्रक भी बरामद किया गया है। आरोपी नंबर प्लेट हटाकर ट्रक चला रहा था। लक्सर कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि 23 अप्रैल को भनेडा जट शामली उत्तर प्रदेश निवासी सोविन्दर ने शुगर मिल से ट्रक चोरी होने से संबंधित मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए चोरी हुए ट्रक के बारे में लक्सर से बिजनौर की तरफ जाते हुए जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें ट्रक को दो व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले जाने के तथ्य प्रकाश में आए। ये भी जानकारी मिली कि चोरों ने ट्रक की नम्बर प्लेट हटाकर बिना नम्बर के ट्रक को इस्तेमाल कर रहे हैं। टीम द्वारा लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरुप शनिवार को ग्राम कलस...