मेरठ, सितम्बर 25 -- मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में कर्मचारियों और किसानों ने जीएम राजेश कुमार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों का आरोप है कि नए जीएम ने अपने व्यक्तिगत फैसलों से कर्मचारियों की मनमर्जी से भर्ती कर रहे हैं और पुराने कर्मचारियों को काम से हटा रहे हैं। शुगर मिल में कर्मचारियों को रखने का जिम्मा तीन साल पहले नोएडा की कैश टैग कंपनी को मिला था। कंपनी के मैनेजर ने बताया कि उनके कई कर्मचारी शुगर मिल में कार्यरत हैं और शुगर मिल को चालू करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कई कर्मचारियों को पिछले दो महीनों की सैलरी अभी तक नहीं मिली है। कर्मचारियों का कहना है कि नए जीएम की मनमानी से न केवल कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ रही है, बल्कि शुगरमिल को चालू करने की प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। इसी नाराजगी के चलते दर्जनों कर्मच...