रुडकी, सितम्बर 17 -- इकबालपुर शुगर मिल में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मिल के महाप्रबंधक अनिल तंवर और कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और सुख-शांति की कामना की। महाप्रबंधक ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा प्राचीन काल के महान अभियंता थे। उनके द्वारा ही सोने की लंका और द्वारका नगरी का निर्माण किया गया था। पूजा के बाद मिल में लगे उपकरणों और कल-पुर्जों की भी विशेष पूजा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...