बिजनौर, सितम्बर 16 -- धामपुर शुगर मिल के खोई प्लांट में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लांट में खड़े खाली टैंकर से दो युवकों के शव बरामद हुए। शवों की पहचान 35 वर्षीय मुकेश कुमार और 32 वर्षीय सलमान के रूप में हुई। दोनों युवक प्लांट में काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने दोनों की हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाते मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव सरकड़ा निवासी मुकेश शुगर पुत्र कैलाशी निवासी गांव सरकड़ा मिल के खोई प्लांट में ट्रैक्टर चालक था। जबकि सलमान पुत्र मोहम्मद निवासी मिर्जापुर पल्ला उसके सहायक के रूप में मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक, दोनों युवक रोज की तरह मंगलवार को भी काम पर गए थे। दोपहर तक घर लौटने की बात कही थी, लेकिन वापस ...