मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 17 -- शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य घोषित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 500 रुपये तक गन्ना मूल्य सरकार को घोषित करना चाहिए। ताकि किसानों को गन्ने की फसल का लागत के अनुसार उचित मूल्य मिल सके। भाकियू के पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर लगने नहीं दिए जाएगे। उन्होंने टोढा बिजलीघर के जेई को दीपावली तक हटाने की मांग की है। किसानों ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि राजा वादा कर मुकर जाए यह देश का दुर्भाग्य है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ में आयोजित एक ...