बलरामपुर, नवम्बर 10 -- बलरामपुर संवाददाता। बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड इटई मैदा में बॉयलर का विधि विधान से पूजा अर्चना कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया है। बॉयलर पूजन के बाद नवीन सत्र के गन्ना पेराई का कार्य शुरू कर दिया गया है। शुभ बॉयलर पूजन के मुख्य यजमान के रूप में इंजीनियरिंग हेड डीपीएस यादव ने विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए मिल परिवार की ओर से सफल व सुरक्षित सत्र संचालन की मंगल कामना की। बायलर पर पारंपरिक नारियल फोड़कर शुभारंभ किया । सत्र शुभारंभ प्रकांड विद्वान पंडित मुकेश पति त्रिपाठी ने विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ किया । यूनिट हेड श्याम सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बजाज चीनी मिल पेराई सत्र समय पर शुरू करेगी जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने किसानों से अपील किया है कि चीनी मिल संचालन में अ...