शामली, जून 22 -- शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर शादी लाल एण्टरप्राईजेज लिमिटेड शामली में योग दिवस का आयोजन किया गया। जन कल्याण योग सेवा ट्रस्ट के योगाचार्य द्वारा शुगर मिल के साधकों को योगाभ्यास कराया गया। उन्होनें बताया कि योग मन और शरीर की एकता, चिंतन, विचार क्षमता, संयम, मनुष्य और प्रकृति के बीच सांजस्य स्थापित करने का सरल माध्यम है। इसकी मदद से ही शांति स्थापित की जा सकती है। मुख्य अतिथि व इकाई प्रमुख प्रदीप सालार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी साधकों, चीनी मिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग को आधुनिक जीवन शैली में शामिल करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर जन कल्याण योग सेवा ट्रस्ट के अशोक कोरियर, अरूण जैन, कुलश्रेष्ठ सैनी, वजीर सिंह, कुलदीप त्यागी, अजित पुंडीर, सतीश बालियान, सुनील शर्मा, आशुतोष गोयल आदि मौजूद रहे।

ह...