मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने मंगलवार को सभी शुगर मिलों के प्रभारी आबकारी निरीक्षक/उप आबकारी निरीक्षक एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ शीरा नीति वर्ष 2025-26 के संबंध में अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में शीरा नीति 2025-26 के प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने शीरा वर्ष 2024-25 के अवशेष आरक्षित शीरे की देयता को अनिवार्य रूप से 31 जनवरी 2026 तक शून्य करने के निर्देश दिए। प्रथम त्रैमास में कुल देय आरक्षित शीरे के 25 प्रतिशत सम्भरण कराने एवं आरक्षित/अनारक्षित के मध्य निकासी के अनुपात 14.55 का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। जिला आबकारी अधिकारी ने यह भी कहा कि जिन चीनी मिलों की संचय क्षमता अपूर्ण है, वह तत्काल प्रशमन हेतु सहमति पत्र उपलब्ध करायें। चीनी मिलों एम.एफ.-4 गेटपासों को समय से प्राप्त करा...