बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती। शुगर मिल गेट पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के पास नए मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने यहां पर स्थित मंदिर की बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के तोड़ने और मूर्तियों को इधर उधर फेंकने के विरोध में प्रदर्शन किया था। बाद में सेतु निगम के अधीक्षण अभियंता ने जेई समेत दो कर्मियों को निलंबित कर दिया था। साइट ठेकेदार को भी हटा दिया गया। उप परियोजना प्रबंधक कमलेश तिवारी ने मंदिर निर्माण का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को नए मंदिर की नींव पड़ गई। शुक्रवार को जिला संरक्षक प्रमोद, जिला अध्यक्ष स्नेह कुमार, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मनमोहन त्रिपाठी, सोनू चौहान, ऋषभ कुमार, विनोद निषाद, अनिल प्रजापति, राहुल चौधरी आदि ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसक...