बिजनौर, नवम्बर 28 -- बिजनौर। स्थानीय नगीना रोड स्थित शुगर मिल के सामने गुरुवार को दिन में कई बार देर तक जाम की स्थिति रही और वाहन फंसे खड़े रहे। यातायातकर्मियों के ध्यान न देने से यहां सड़क के दोनों ओर पार्क किए जा रहे ट्रक जाम का कारण बन रहे हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार नगीना रोड पर यहां शहर का रेलवे क्रांसिंग होने से वैसे ही जाम लगता है। ऊपर से शुगर मिल की गन्ने से लदी बुग्गियां व ट्रैक्टर ट्राली और सेंटरों से गन्ना लेकर आने वाले ट्रक जाम का कारण बनते हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यहां दोनों ओर अवैध पार्किंग के तौर पर खड़े किए जा रहे ट्रकों के कारण हैं, जिनके कारण लोगों के साइडों से बचकर निकलने की जगह भी नहीं बचती। लोगों का कहना है, कि सड़क इतनी चौड़ी है कि अगर ट्रैफिककर्मी इन ट्रक वालों पर नरमी बरतना बंद कर दें तो आधी जाम की समस्या स्वयं समाप्त हो ...