बिजनौर, सितम्बर 22 -- नांगलसोती स्थित उत्तम शुगर मिल बरकातपुर के डिस्टलरी लैब मैनेजर का शव सोमवार को उसके मकान में पड़ा मिला। लैब मैनेजर विकास का फोन रिसीव न होने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने मिल के अन्य कर्मचारियों को सूचित किया। कर्मचारी घर पहुंचे तो विकास अपने बाथरूम में मृत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया पुलिस हार्ट अटैक को मौत का कारण मान रही है। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी विकास त्यागी (47 वर्ष) पुत्र नवीन चंद त्यागी काफी समय से उत्तम शुगर मिल बरकातपुर में डिस्टलरी लैब मैनेजर के पद पर तैनात थे। पिछले दो महीने से वह पास के ही गांव कामराजपुर में अखिलेश कुमार के यहां किराए के मकान में रह रहे थे। सोमवार को काफी प्रयास के बावजूद विकास क...