बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। नगीना रोड पर शुगर मिल के पास मिठाई की दुकान के ताले तोड़कर चोर दो सिलेंडर, हजारों की नमकीन, मिठाई और चिल्लर ले गए। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में खंगाल रही है। शहर कोतवाली निवासी नीरज गुप्ता की शुगर मिल के पास गुप्ता मिठाई भंडार के नाम से मिठाई की दुकान है। गुरूवार की रात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर दो सिलेंडर, हजारों की नमकीन व मिठाई एवं गन्ने में रखी चिल्लर ले गए। चोरी का पता सुबह चला। नीरज गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक सिलेंडर ले जाता दिखाई दे रहा है। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोर का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...