मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित अयोध्या शुगर मिल की चिमनी से निकलने वाली काली राख से नगर व कॉलोनी वासी परेशान है। घरों की छत पर काली राख इस कदर जमी है कि वहां धूप में बैठना, कपड़े सुखाना, दूभर हो गया है। साथ ही चिमनी से निकलने वाली काली राख कपड़ों में जम जाती है, जिसे पहनने से बच्चों में खाज खुजली होने लगी है। वहीं आंखों में काली राख गिरने से आंखों की दिक्कतें बढ़ गई है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि संक्रामक रोगों की आशंका से लोक परेशान है। कॉलोनी निवासी समाजसेवी विजयपाल सिंह राघव, मोहित, मनोज कुमार, आदित्य आदि ने बताया कि मिल को कई बार लिखित सूचना तथा उनके अधिकारियों से मौखिक कहा जा चुका है परंतु इसके बाद भी शुगर मिल की चिमनी से उड़ने वाली काली राख से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है। दो-तीन वर्ष पूर्व भी यही हाल था। तब...