शामली, मई 15 -- शामली शुगर मिल की खोई में बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि शामली के साथ ही आसपास के चार जनपदों की दमकल विभाग की गाडियों को बुलाया गया। पांच घंट के अथक प्रयास के बाद आग की लपटो पर तो काबू पाया गया लेकिन खोई के ढ़ेर से धुआं निकल रहा है। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे शामली शुगर मिल में बुढ़ाना रोड की ओर खोई स्थल पर संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आसपास के गुजर रहे लोगों ने आग की सूचना मिल के गार्ड को दी। मिल में सायरन बजा और मिल के कर्मचारी पानी की गाडी और अन्य उपकरणों को लेकर दौड़ पड़े। भीषण गर्मी और तेज हवा के चलते कुछ ही मिनटों में आग दूर तक फैल गई। इस पर दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। शामली की एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद कैराना से भी एक बड़ी दमकल की गाड़ी को बुलाया गया। दमकल कर्...