शामली, फरवरी 9 -- ऊन शुगर मिल सुपीरियर फूडस ग्रेंस प्रा.लि. पर तीसरे दिन भी आयकर विभाग की जांच पड़ताल जारी रही। शुगर मिल पर गुरुवार से जारी कार्यवाही मे किसी प्रकार की कोई विशेष जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियो ने मीडिया को नही दी। लोग मिल पर कार्यवाही को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं, जबकि आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जॉच टीमों ने कई सारे कम्प्यूटर सहित अन्य कागजातों को कब्जे मे लिया है। गुरुवार को ऊन शुगर मिल पर केन्द्रीय सुरक्षाबलों के संग पहुंचकर छापेमारी शुरू की थी। बताते हैं कि आयकर विभाग ने राणा गुरजीत सिंह व उसके सम्बंधियो के 38 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी करते हुये कार्यवाही को शुरू किया था। ऊन शुगर मिल पर आयकर की जांच शनिवार को भी जारी रही है। लेकिन विभागीय कोई भी अधिकारी शु...