मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 22 -- जिले की शुगर मिलों में नए पेराई सत्र की तैयारियां जोरों पर है। आगामी 25 अक्तूबर को जहां त्रिवेणी शुगर मिल खतौली में पेराई सत्र शुरू होने की पूरी संभावना है वहीं जिले की अन्य मिलों में नवंबर के प्रथम सप्ताह में गन्ने की पेराई शुरू हो जाएगी। गत पेराई सत्र में जिले की आठ शुगर मिलों ने करीब 10 करोड़ 10 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की थी। बता दें कि जिले में एक सहकारी चीनी मिल मोरना सहित आठ शुगर मिलें संचालित हैं। जिले में गन्ने का रकबा करीब एक लाख 76 हजार 916 हेक्टेयर में है। पिछले साल इन मिलों में 10.10 करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई की थी और मिलों ने किसानों को करीब 35 अरब रुपये का भुगतान भी किया था। हालांकि अभी बजाज शुगर मिल भैसाना पर किसानों का 80 करोड़ से अधिक बकाया है। ऐसे में एक बार फिर से मिलों में नए पेराई सत्र 202...