संभल, नवम्बर 3 -- गवां/असमोली। संभल जनपद की रजपुरा डीएसएम और असमोली डीएसएम शुगर मिलों में आयकर विभाग की छापेमारी का सिलसिला लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। रविवार की रात देर तक दोनों मिलों में आयकर विभाग की टीमें मौजूद रहीं और अकाउंट ऑफिस में दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल करती रहीं। सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स की टीमों ने शनिवार की तरह रविवार को भी देर रात तक रजपुरा और असमोली स्थित मिलों के अकाउंट सेक्शन में छानबीन की। बताया जा रहा है कि टीम के अधिकारी मिल के लेखा विभाग से जुड़े कागजात, रजिस्टर और डिजिटल रिकॉर्ड्स की जांच में जुटे रहे। कई कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई, हालांकि किसी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से इनकार किया। रात के समय मिलों के गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। टीम के सदस्य मिल परिसर के अंदर ही मौजूद रहे और...