हापुड़, अगस्त 12 -- गन्ना के बकाया भुगतान का समय पर न किए जाने से जिले समेत बुलंदशहर, मेरठ के किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से किसान मजदूर संघर्ष समिति ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर दी है। हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 26 अगस्त को हापुड़ डीएम-बैंकों से जवाब मांगा है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के सचिव मजहर खान ने बताया कि चीनी मिलों का पेराई सत्र बंद हुए पांच माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन किसानों को अभी तक उनका गन्ना भुगतान नहीं हुआ है। इसके कारण किसान लगातार कर्ज के बोझ में दब रहे हैं। इस समस्या को लेकर तीन जुलाई काे डीएम को पत्राचार किया था तथा किसानों के बकाया भुगतान को दिलाने की मांग की गई थी, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इसी समस्या से परेशान एवं मजबूर होकर मजहर खान ने उच...