बिजनौर, मार्च 22 -- बिजनौर/नांगलसोती। जिले की चीनी मिलों को इस समय भरपूर गन्ना नहीं मिल रहा है। कुछ चीनी मिल नो केन की स्थिति में है तो चांगीपुर चीनी मिल बंद हो गई है तथा बहादरपुर चीनी मिल रात में बंद हो जाएगी। कोल्हुओं पर गन्ने केदाम 450 रुपये कुंतल पहुंच गए हैं। कोल्हू पर गन्ने के दाम बढ़ने और किसानों के गन्ना बुवाई में जुटने के कारण चीनी मिलों को भरपूर गन्ना नहीं मिल रहा है। जिले की चीनी मिलों ने 8 करोड़ 80 लाख कुंतल गन्ना पेराई कर ली है। उत्तम शुगर मिल बरकतपुर मिल उपाध्यक्ष नरपत सिंह के अनुसार प्रतिदिन 85 हजार कुंतल गन्ना पेराई क्षमता वाली उत्तम शुगर मिल इस बार मात्र 65 हजार कुंतल गन्ना पेराई करते हुए काफी दिन नो केन से गुजरने को मजबूर रही। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार उत्तम मिल 32 लाख कुंतल गन्ना कम पेराई कर दो माह पूर्व ही बंद होने की...