मेरठ, मई 10 -- गन्ना विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शुगर मिलों द्वारा किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाने वाले कीटनाशकों और पोषक तत्वों की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर गन्ना आयुक्त ने कड़ा एतराज जताया है। गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने मामले की जांच के लिए नोडल अधिकारियों को उनके परिक्षेत्र में पहुंचकर किसानों से बात कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश की शुगर मिलें गन्ना विकास के लिए किसानों को उन्नत गन्ना बीज, कीटनाशक दवाएं और पोषक तत्व आदि सब्सिडी पर उपलब्ध कराती रही है। इस समय भी कई शुगर मिले किसानों को कोई न कोई उत्पाद उपलब्ध करा रही है। किसानों ने कीटनाशकों के कम प्रभावी होने और पोषक तत्वों की खराब गुणवत्ता को लेकर गन्ना आयुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। किसानों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए गन्ना आयुक्त ने मामले की...