मेरठ, मई 7 -- मेरठ। प्रदेश के अपर गन्ना आयुक्त प्रणय सिंह ने मंगलवार को मेरठ गन्ना परिक्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने परिक्षेत्र के गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर मिल क्षेत्र के गांव दुहाई में गन्ना बुआई और गन्ने की फसल की स्थिति का निरीक्षण किया। प्रणय सिंह ने गांव के किसान नितिन के गन्ना खेत का निरीक्षण किया और किसानों से नवीनतम प्रजाति के गन्ने की ही बुआई करने की अपील की। अपर गन्ना आयुक्त ने गन्ना समितियों के गोदामों को भी देखा और शुगर मिलों को निर्देश दिए कि वे किसानों को वितरित कर रहे कीटनाशकों की गुणवत्ता उच्च दर्जे की रखें। अगर कहीं से भी नकली कीटनाशक या अप्रभावी कीटनाशकों के मिलने की शिकायत मिली तो शुगर मिल के साथ ही क्षेत्र के गन्ना कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने समितियों में रखे उर्वरकों की उपलब्धता और उसकी क्वालिटी भी चेक की।...