सासाराम, जुलाई 8 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुगर फ्री व स्वास्थ्य जीवनशैली को लेकर मंगलवार को जेम्स इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला में विद्यालय के लगगभग 800 बच्चे शामिल हुए। मानव श्रृंखला विद्यालय से सिकरिया व बडीहा मुख्य मार्ग तक बनाई गई। श्रृंखला की पहली कड़ी स्कूल के संस्थापक डी. ऑग्स्टिन जेबा कुमार, सचिव गोफोरों जैसाकुमार व प्रधानाचार्या रूबी मनोहरन ने बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...