प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले बुजुर्गों और शुगर पीड़ितों के लिए सेल्युलाइटिस (फोड़े के आसपास लाल, फूली व तनी हुई त्वचा) गंभीर परेशानी बन गई है। बैक्टीरिया के संक्रमण से होने वाली यह बीमारी सुगर के मरीजों पर बहुत भारी पड़ रही है। समय रहते नियंत्रण न पाए जाने पर यह जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए डॉक्टर एहितयात बरतने की सलाह दे रहे हैं। बरसात के मौसम में बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया बढ़ गए हैं। त्वचा में किसी चोट, जैसे कट, दरार, छोटे छेद या कीड़े के काटने पर बैक्टीरिया को प्रवेश करने का मौका मिल जाता है। उस स्थान की त्वचा और भीतर की कोशिकाओं को बैक्टीरिया संक्रमित कर देते हैं। इससे वहां त्वचा में तनाव, सूजन, लालिमा, जलन व दर्द होने लगता है। इसी को सेल्युलाइटिस कहते हैं। जिन लोगों की इम्युन...