मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई दिन से शुगर चेक करने की स्ट्रिप ना होने की बात कहते हुए रोगियों को वापस लौटाया जा रहा था। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया तो कुछ ही देर में स्ट्रिप उपलब्ध हो गई और जांच शुरू हो गई। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई दिन से शुगर चेक नहीं की जा रही थी और रोगियों को यह कहकर बैरंग लौटाया जा रहा था कि शुगर चेक करने की स्ट्रिप नहीं है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व तहसील प्रमुख चेक कराने के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो इंचार्ज रणजीत सिंह ने उन्हें भी वापस लौटाने का प्रयास किया। यह देख पंकज गुप्ता के नेतृत्व में भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने नाराजगी ...