गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। शुगर के मरीजों की लापरवाही उनकी आंखों को भी नुकसान पहुंचा रही है। ऐसे मरीजों को डायबिटिक रेटिनोपैथी का खतरा है। यह आंखों में मौजूद ब्लड वेसेल्स को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे आंख की रेटिना में मौजूद खून की धमनियां फट जा रही है। एम्स के नेत्र रोग विभाग की स्क्रीनिंग में यह जानकारी सामने आई है। इस पर एम्स ने एडवायजरी जारी की है कि शुगर के मरीज साल में कम से कम में तीन बार आंखों की जांच जरूर कराएं। शुगर के मरीजों को डायबिटिक रेटिनोपैथी ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है। इसे लेकर संस्थान ने अध्ययन के लिए 272 मरीजों का डाटा इकट्ठा किया। स्क्रीनिंग के दौरान चौंकाने वाली जानकारी मिली। आंखों का इलाज कराने पहुंचे शुगर के 44 फीसदी मरीजों को यह पता ही नहीं था कि साल में कम से कम दो बार आंखों की नियमित जांच...