मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। शहरों से लेकर गांव-देहात तक डायबिटीज की बीमारी का कहर बढ़ने के चलते इसकी वजह से आंखों में होने वाली डायबेटिक रेटिनोपैथी बीमारी अंधेपन का कारण बन रही है। इस समस्या को फैलने से रोकने में अब स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा कार्यकत्रियां आगे आएंगी। इसी मकसद के साथ मंगलवार को उन्होंने सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में सेवा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक डॉ.ईशा आचार्य, मुख्य वक्ता डॉ. इशा आचार्य, हिमांशु सपरा एवं लोकेश चौहान ने ने उन्हें डायबेटिक रेटिनोपैथी से पीड़ित मरीजों को चिन्हित करके उन्हें जांच व इलाज के लिए अस्पताल भेजने की तत्परता दिखाने के लिए प्रेरित किया। बताया कि डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को आंखों में अंधेपन की समस्या का खतरा बढ़ जाता है।...