किशनगंज, जुलाई 7 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि मधुमेह यानी डायबिटीज एक गंभीर गैर संचारी रोग है, लेकिन जब यह ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) जैसी संक्रामक बीमारी से जुड़ जाए, तो यह जीवन के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति में टीबी होने का खतरा चार गुना अधिक होता है। यदि डायबिटीज नियंत्रित नहीं है और खांसी, बुखार या वजन में कमी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो टीबी की जांच तुरंत कराना बेहद जरूरी हो जाता है।जिले में राष्ट्रीय एनपीसीडीसीएस (कैंसर, मधुमेह, हृदय रोगों और स्ट्रोक की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम) के अंतर्गत एचडब्ल्यूसी में नि:शुल्क जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। वहां एएनएम के माध्यम से डायबिटीज और टीबी की स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि इन बीमारियों का समय पर पता लगाकर इलाज किया जा...