बिजनौर, अगस्त 31 -- व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य समस्याओं का सबब बन रही है। गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लेने वाले 72 वकीलों में से 47% शुगर और हाई बीपी से पीड़ित पाए गए हैं। इस विशेष शिविर में सीएमओ स्वयं भी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कौशलेंद्र सिंह, नोडल एनएचएम डिप्टी सीएमओ डा. अनिल कुमार व प्रभारी एनसीडी डा. समीर भटनागर की मौजूदगी में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशपाल सिंह के सहयोग से लगे इस शिविर का उद्देश्य वकीलों के मधुमेह व उच्च रक्तचाप की स्थिति का पता लगाना था। प्रभारी एनसीडी डा.समीर भटनागर के अनुसार 72 अधिवक्ताओं की जांच में सामने आया कि इनमें से 34 अधिवक्ताओं की शुगर बढ़ी हुई थी या कुछ का रक्तचाप उच्च था। कु...