लखनऊ, सितम्बर 27 -- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी माल में शनिवार को आयोजित मेले में लोगों की शुगर, बीपी की जांच और सर्वाइकल व स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की गई है। मलिहाबाद जय देवी ने मेले का उद्घाटन किया गया। अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह के निर्देशन में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मेले में आयी गर्भवती महिलाओं, बच्चे और बड़ों चिकित्सीय सलाह और जांच की। विधायक ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं से पढ़ाई, खानपान एवं सेहत की जानकारी हासिल की। मेले में एक हजार से अधिक लोगों को उपचार एवं जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...