देहरादून, अप्रैल 24 -- शुगर, हार्ट-बीपी या फिर जोड़ों के दर्द की वजह से आपको चारधाम यात्रा पर टेंशन है तो बिल्कुल भी मत लीजिए। जी हां, गंगोत्री, केदारनाथ समेत चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। चारधाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। 

विदित हो कि चारधाम यात्रा के लिए बीते एक सप्ताह में यूपी, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान समेत देश के दूसरे राज्यों से 13 लाख से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े स्तर पर अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। इसके तहत यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। दरअसल कोरोनाकाल के बाद जब...