रुद्रपुर, अप्रैल 10 -- किच्छा, संवददाता पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर गन्ना किसानों और चीनी मिल कर्मचारियों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। गुरुवार को शुक्ला ने सितारगंज में सौरभ बहुगुणा से मुलाकात करते हुए गन्ना किसानों के हित में किए जा रहे सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समय पर गन्ना भुगतान से किसानों को राहत मिली है। इससे कृषि व्यवस्था को भी मजबूती मिली है। चीनी मिल कर्मियों से संबंधित लंबित समस्याओं पर चर्चा के दौरान शुक्ला ने कर्मचारियों के वेतन, पदोन्नति, सेवा सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर समाधान का आग्रह किया। बहुगुणा ने सभी विषयों को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और कर्मचारियों के हितों के लिये प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही ...