रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- किच्छा, संवाददाता। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से मिलकर आदि कैलाश व ओम पर्वत के लिए हेली सेवा की मांग करने के साथ ही किच्छा में फायर स्टेशन निर्माण के लिए चार करोड़ की धनराशि स्वीकृति पर आभार जताया। रविवार को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। शुक्ला ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को आदि कैलाश एवं ओम पर्वत के दर्शन के लिए पंतनगर से धारचूला तक हेली सेवा प्रारंभ किए जाने की मांगपत्र सौंपा। शुक्ला ने बताया कि हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए हेली सेवा पहले से संचालित है। ऐसे में पंतनगर से भी इस सेवा की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी। शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी सुझावों एवं मांगों ...