उन्नाव, दिसम्बर 30 -- शुक्लागंज, संवाददाता। क्षेत्र के युवा पहलवान उत्कर्ष उर्फ मनु गुप्ता ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर नगर का नाम रोशन किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से पांच दिवसीय नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप महिला और पुरुष फॉर सेशन 2025-26 आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कानपुर सीएसजेएम विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिभाग करते हुए उत्कर्ष ने 110 किलोग्राम वेट लिफ्ट करते हुए प्रतिष्ठित 15वीं रैंक हासिल की है। राजधानी मार्ग स्थित सीताराम कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र गुप्ता के पुत्र उत्कर्ष की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण देखकर परिजन खुशी से झूम उठे। युवा पहलवान ने बताया कि उनका लक्ष्य अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर पदक जीतना है। उत्कर्ष ने अपनी स...