उन्नाव, अक्टूबर 1 -- शुक्लागंज (उन्नाव), संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में राजधानी मार्ग स्थित सरस्वती टॉकीज में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें पर्दे और कुर्सियों से लेकर पूरी टॉकीज में फैल गई। आबादी के बीच बनी इस टॉकीज में लगी आग से हड़कंप मच गया। बाहर बनी दुकानों से लोग भी सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे। टॉकीज परिसर में रह रहे पांच लोगों को भी समय रहते बाहर निकाला गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पांच दमकलों ने आग पर काबू पाया। हालांकि टॉकीज पूरी तरह से जल चुकी थी। इससे लाखों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। कानपुर पीरोड निवासी गोपाल जायसवाल की शुक्लागंज में सरस्वती टाकीज है। यहां उन्नाव के आदर्श नगर निवासी ओम प्रकाश मिश्रा मैनेजर है। वहीं कंचन नगर निवासी बब्लू स्टैंड और कैंटीन चलाता है। ...