गंगापार, मई 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की खपत बढ़ गई है। जगह-जगह फॉल्ट आ रही है। बिजली विभाग उसे दुरुस्त करने में लगा है। इसी बीच उपकेंद्र शुक्लपुर, औता, शिवपुरा को जाने वाली लाइन का केबल बॉक्स मेजारोड रेलवे लाइन के पास जल गया। इसकी वजह से तीनों उपकेंद्रों की लाइन बिजौरा उपकेंद्र से जोड़कर बिजली सप्लाई की जा रही है। इससे बिजौरा उपकेंद्र के विभिन्न फीडरों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है जब से बिजौरा उपकेंद्र से औता, शिवपुरा व शुक्लपुर को लाइन दी जा रही है, बिजौरा उपकेंद्र में भी फॉल्ट हो जा रहा है, जिससे बिजौरा उपकेंद्र से जुड़े देवहटा, तरवाई, मिश्रपुर, पकरी सेवार, शंभूचक, रामनगर, दलई का पुरा सहित विभिन्न गांवों को बिजली बारह घंटे भी ठीक ढंग से नहीं मिल पा रही है। बिजली सही न मिलने से लो...