नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर तीखा वार किया है। कहा है कि पहले ईवीएम पर दोष मढ़ते थे अब वोटर लिस्ट से भिड़ गए हैं। कांग्रेस नेता ने बुधवार को मतदाता सूची दिखाकर हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया। गुरुवार को चिराग पासवान ने इसका करार जवाब दे दिया। वोट डालने के लिए खगड़िया पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के लोग आपनी हार बहाने बनाते हैं। पहले करीब दशकों तक वोटिंग मशीन को टारगेट किया गया। अब वोटर लिस्ट में कमी निकालने लगे। शुक्र है कि इस बार इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तो सेफ है। लेकिन इस बार चुनाव की गति पर सवाल उठा रहे हैं। वोटिंग की स्पीड पर ही सवाल उठा रहे हैं। चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। उन्हें अपना काम करने दीजिए...