शामली, नवम्बर 21 -- कस्बा बाबरी के स्थानीय दुकानदार लगने वाले साप्ताहिक बाजार के विरोध में उतर आए है। उन्होंने डीएम को को ज्ञापन देकर पैठ बाजार को बंद कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस कारण हर शुक्रवार को बाबरी से हिरणवाडा, गोगवान जलालपुर, भैसानी, व बाबरी से भंदौड़ा जाने वाले ग्रामीण जाम में फंस जाते है।सड़क के दोनों किनारों पर अवैध तरीके से लगी दुकानों और ठेलों के कारण रास्ता बेहद संकरा हो जाता है, जिसके चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बाबरी के व्यापारियों का कहना है कि हर शुक्रवार को लगने वाले बाजार से स्थानीय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार में व्यापारियों ने दुकाने किराये पर लेकर अपना कारोबार कर रहे हैं। जिसका हर माह किराया भी देना होता हैं।वही शुक्रवार को लगने वाले बाजार में द...