नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Shukra Pradosh Vrat : हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष स्थान है। यह व्रत हर माह में 2 बार पड़ता है। प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को किया जाता है। शुक्रवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शुक्र प्रदोष व्रत कहते हैं। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। आज शुक्र प्रदोष व्रत है। माना जाता है कि इस व्रत को करने से सुख-सौभाग्य, धन-समृद्धि और वैवाहिक जीवन में स्थिरता प्राप्त होती है। शुक्र प्रदोष व्रत के दिन श्रद्धालु उपवास रखते हैं और भगवान शिव का जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि से अभिषेक करते हैं। व्रती दिनभर संयम रखते हुए फलाहार या सात्विक भोजन करते हैं और संध्या के समय यानी प्रदोष काल में शिव-पार्वती की आराधना करते हैं। प्रदोष व्रत में प्रदोष काल में पूजा का विशेष महत्व होता है। धार्मिक ग्रंथों के अनु...