नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Shukra Gochar 2025: शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में धन, विलासिता, सुख-सौभाग्य, लव, रोमांस और सौंदर्य के कारक ग्ह शुकरदेव को माना जाता है। अब शुक्र अपनी ही राशि में आ गए हैं, शुक्र के इस प्रकार अपनी ही राशि में आने से मालव्यराजयोग बन रहा है।आपको बता दें किआपको अपने कुंडली में शुक्र की स्थिति देखनी चाहिए, अगर शुक्र शुभ स्थान पर है , तो कुछ नहीं, लेकिन अग आपको शुक्र को मजबूत करने की जरूरत है, तो उसके उपाय करें। तभी आपको शुक्र पूरा लाभ देंगे। वहीं गुरु और शुक्र के संयोग के कारण केंद्र योग दृष्टि बनने से कई राशियों के लिए बहुत ही अच्छे धनलाभ और भाग्य के साथ के योग बन रहे है। मालव्य राजयोग और गुरु और शुक्र के संयोग से किन राशियों को धनलाभ होगा और भाग्य साथ देगा, इसके लिए यहां पढ़ें -किन राशियों पर होगा असर मेष राशि वालों पर ...