नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- बुद्धि, विवेक, ज्ञान, लेखन शक्ति, मैनेजमेंट, बैंकिंग व्यवस्था आदि का कारक ग्रह बुध का तुला राशि में गोचर आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि 2 अक्टूबर 2025 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 7:10 बजे कला, साहित्य, सिनेमा, सुख, सौभाग्य, संगीत, चमक, ग्लैमरस आदि के कारक ग्रह शुक्र की राशि तुला में होगा। तुला राशि में बुध 24 अक्टूबर 2025 तक रहकर अपना प्रभाव स्थापित करेगा। तुला राशि में पहले से ही मंगल का गोचर हो रहा है। ऐसे में बुध मंगल के साथ संयुक्त रूप से अपना प्रभाव स्थापित करेगा। बुध के तुला राशि में गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा : मेष : दैनिक आय एवं रोजगार को लेकर तनाव बढ़ सकता है। भाई बहनों मित्रों के कारण खर्च बढ़ सकता है। अति घनिष्ठ व्यक्ति के कारण तनाव बढ़ेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ेगा। शुगर की समस्या अथवा ...