ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, सितम्बर 15 -- आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि 14 सितंबर 2025 दिन रविवार को रात 03:20 बजे शुक्र का गोचर चन्द्रमा की राशि कर्क से सूर्य की राशि सिंह में हो गया है। आपको बता दें कि शुक्र धन वैभव और एश्वर्य के स्वामी हैं। सूर्य के इस राशि में शुक्र का परिवर्तन से कई राशियों के लिए लाभ के योग तो कई राशियों के लिए परेशानी का कारण बनेगा। इसका सभी राशियों / लग्नों पर व्यापक प्रभाव स्थापित होगा। शुक्र के साथ केतु का गोचर होगा और राहु की दृष्टि पड़ेगी। इस कारण से शुक्र के प्रभाव में कमी देखने को मिलेगा। ऐसे में महिलाओं को विशेष तौर पर सावधान रहने की आवश्यकता है। कला क्षेत्र से जुड़े किसी बड़े व्यक्तित्व को नुकसान होने के योग बनते दिख रहे हैं। सरकार के फैसले से जनता नाराज भी दिख सकती है। आइए जानें शुक्र के इस परिवर्त...