नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- 25 जुलाई को शु्क्र और शनि की युति होने जा रही है। इस दिन शनि और सूर्य एक ही अंश में स्थित होंगे। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब दो ग्रह एक ही अंश पर स्थित होते हैं, तो इसे पूर्ण युति कहते हैं। ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग के कारक ग्रह हैं। शुक्र वृष और तुला राशि के स्वामी होते हैं और मीन इनकी उच्च राशि है, जबकि कन्या इनकी नीच राशि है। वहीं ज्योतिष में शनि को विशेष स्थान प्राप्त है। शनि के अशुभ होने पर जहां व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं शुभ होने पर व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है। आइए जानते हैं शुक्र-शनि की युति किन राशियों के लिए रहेगी शुभ- मेष राशि- मेष राशि वालों की किस्मत चमक जाएगी। इस दौरान नए ...