पीलीभीत, मार्च 8 -- संत बाबा सुलखन सिंहजी आनंदपुर साहब वाले और बाबा अनूप सिंह नानकमत्ता साहिब वालो की याद में महान शुक्राना समागम समूह संगत का आयोजन किया गया। इसमें संगत ने डेरा कार सेवा गुरुद्वारा लौह लंगर मुखी बाबा सुखविंदर सिंह जी को कार उपहार में भेंट की। यहां पूर्व में सन 2003 में देवहा नदी का पुल संत बाबा सुलखन सिंह के माध्यम से संगत के साथ मिलकर 55 लाख में बनाया गया था। आज इस मझोला सितारगंज मार्ग में सिंह सभा गुरुद्वारा देवहा पर शुक्राना समागम किया गया। यहां दूर दूर से संगत ने गुरु के समक्ष मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। कथा कीर्तन बाबा बलकार सिंह रारा साहिब पंजाब और भाई सरबजीत सिंह नानकमत्ता साहिब ने कथा कीर्तन किया। इस मौके पर दलजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, डॉ. रनजीत सिंह सुखविंदर सिंह, इकबाल प्रीत सिंह आदि रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.