फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। पंजाब के अनंतपुर साहिब से असम के दुबड़ी तक जाने वाली शुक्राना गुरु तेग बहादुर साहिब यात्रा सोमवार को स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंची, जहां सिख समाज के लोगो ने यात्रा का भव्य स्वागत करने के साथ ही गुरुग्रंथ साहिब की पालकी के दर्शन कर पुष्प वर्षा की। अनंतपुर साहिब से आठ दिसम्बर को पटना साहिब होते हुए असम के दुबड़ी साहिब से दर्शन कर वापस आ रही शुक्राना यात्रा का शहर की सीमा लोधीगंज में पहुंचते ही सिख समाज के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। जिसके बाद यात्रा वर्मा ज्वालागंज, अरबपुर, पीरनपुर होते हुए वर्मा तिराहे पहुंची जहां यात्रा पर पुष्प वर्षा कर पंच प्यारों का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ। यहां से यात्रा नगर कीर्तन के रूप में कलेक्टरगंज, हरिहरगंज होते हुए गुरुद्वारे पहुंची यहां पर मौजूद समाज के...